Press "Enter" to skip to content

भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन

दिनांक 16 मार्च 24 को ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज इंदौर में “आर्थिक विकास की वैश्विक प्रवृत्तियां तथा उद्धमिता विकास (मेक इन इंडिया, स्टार्टअप) के माध्यम से भारतीय रणनीति की समीक्षा” विषय पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

इस कांफ्रेंस का आयोजन ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज इंदौर, स्वदेशी शोध संस्थान- नई दिल्ली, स्टूडेंट्स फ़ॉर होलास्टिक डेवलपमेंट ऑफ ह्यूमैनिटी फाउंडेशन (शोध) तथा रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सहयोगी थे एशियन कॉन्टिनेंटल एडुकेटर्स एंड रिसर्चर्स इंक (ACER), आई.एस. डी. एम. मैक्सिको तथा मातृभाषा उन्ननयन संस्थान इंदौर।

इसे जे.एच्.ई.आर.एफ., ए. आर.जी.एफ. तथा एडु. अकादमिक इंक. द्वारा प्रायोजित किया गया था।

इस कांफ्रेंस में विशिष्ट अतिथि व वक्ता के रूप में डॉ. दीपक जी शर्मा – अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच नई दिल्ली, केशव जी दुबोलिया – मध्य क्षेत्र क्षेत्रीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच भोपाल, नीलेश जी सोलंकी – मालवा प्रान्त संगठन मंत्री अभाविप इंदौर सम्मिलित थे।

इंटरनेशनल अथिति (ऑफलाइन) व वक्ता के रूप में लंदन से पधारे डॉ. प्रतीक राजन मुंगेकर तथा यु.एस.ए. से पधारी श्रीमती अर्चना परसाई गहलोत उपस्थित थे। इंटरनेशनल अथिति (ऑनलाइन) व वक्ता के रूप में क्रिस्टिना मैरिको- मैक्सिको से, डॉ. एस. सी. ड्रैगन जोवनोव- नार्थ मसेडोना से तथा डॉ. नारिना रिंगो – युत्सुक रसिया से इस कांफ्रेंस से जुड़े थे।

इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को ‘आदिशक्ति अवार्ड’, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए युवाओं को ‘युवाशक्ति अवार्ड’ तथा शिक्षा व व्यापार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान विशेष आमंत्रित अथिति व शिक्षाविद डॉ. मंगल मिश्र, डॉ. छाया मिश्र, डॉ. राजेश व्यास तथा मंचासीन समस्त अथितियों के हाथों हुआ।

इस कांफ्रेस के दिव्तीय सत्र में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि व विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न विषयों पर सत्र लिए गए। इन विशेष सत्रों के लिए डॉ. रेखा आचार्य – एचओडी एसओएसएस डीएवीवी, डॉ. आशीष जनकराय दवे – प्राचार्य श्री हरिवल्लभ कालिदास वाणिज्य महाविद्यालय अहमदाबाद , गुजरात तथा डॉ. चेतन रायकवार – फाउंडर व डायरेक्टर ऊर्जा काउन्सलिंग इंदौर सत्र अथिति व वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए।

तकनीकी सत्र के सेशन चेयर प्रो राजेन्द्र सिंह – एचओडी लैंग्वेज डिपार्टमेंट डीएवीवी, प्रो प्रीती सिंह एचओडी कॉमर्स डिपार्टमेंट डीएवीवी व हरिओम जी वर्मा मालवा प्रांत सयोजक स्वदेशी जागरण मंच शाजापुर रहे।

इंदौर विभाग प्रमुख अभाविप डॉ. सौरभ पारिख, सार्थक जैन इंदौर नगर मंत्री अभाविप इस आयोजन में अथिति के रूप में शामिल हुए।

इस कांफ्रेंस में ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज की चेयरपर्सन श्रीमती सीमा तिवारी, मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षांशु तिवारी, प्रिंसिपल व मालवा प्रान्त सह संयोजक- स्वदेशी जागरण मंच डॉ. विशाल पुरोहित, डॉ. सौरभ जैन- चैयरमेन रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता – सी.एम. डी. आर. एफ. आई.(ऑनलाइन), डॉ. अजय जैन – मालवा प्रान्त शोध संयोजक अभाविप व नेशनल कोऑर्डिनेटर आर.एफ.आई., डॉ. मनीष दुबे- प्रतियोगी परीक्षार्थी कार्य प्रमुख अभाविप व सेंट्रल इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट आर.एफ.आई., डॉ. संजय प्रसाद – एम. पी. स्टेट प्रेसिडेंट आर.एफ.आई., डॉ. प्रकाशिनि तिवारी – WVCF प्रेसिडेंट आर.एफ.आई. तथा सलोनी जी शर्मा- मालवा प्रान्त शोध संयोजक अभाविप विशेष रूप से शामिल थे।

ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सतत विकास के 17 लक्ष्यों पर मॉडल बनाकर प्रेजेंटेशन किया गया।

इस कांफ्रेंस के कन्वेनर प्रो. राजेश जी सोडानी, ऑर्गनाइजिंग सेकेट्री प्रो. उर्वशी लोहानी तथा कोऑर्डिनेटर प्रो. परिणीता जैन थी। समीर जी मूंदड़ा, अखिल भारतीय कोष प्रमुख, लघु उद्योग भारती द्वारा कुछ वीडियो के माध्यम से उद्यमीयों की प्रेरणादयी स्टोरी बताई गई।

समापन सत्र में समस्त अथिति शामिल हुए तथा समापन सत्र के विशेष अथिति के रूप में अंतराष्ट्रीय कवि व प्राचार्य संस्कार महाविद्यालय डॉ. श्याम सुंदर पलोड़ शामिल हुए। समस्त शोधार्थियों, शिक्षविदो, विद्यार्थियों तथा अथितियों ने डॉ. पलोड़ का व्याख्यान सुना व काव्यपाठ का आनंद लिया।

इस कांफ्रेंस में देश- विदेश से 100 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए तथा 60 से अधिक शोध पत्रों का हाइब्रिड मोड में प्रेजेंटेशन हुआ। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक एवं रिसर्च स्कॉलर एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। समापन सत्र रिपोर्ट एवं आभार प्राचार्य, डॉ विशाल पुरोहित द्वारा किया गया।कुशल संचालन प्रो प्रणिता जैन द्वारा किया गया

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »