Press "Enter" to skip to content

राम मंदिर से दिक्कत क्यों, इंदौर महापौर की चेतावनी

Indore News in Hindi। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इंदौर नगर निगम ने पूरे शहर को राममय करने की तैयार कर ली है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने करीब एक पखवाड़े पहले शहर के सभी बड़े शॉपिंग मॉल, संस्थान, व्यवसायिक संगठनों, रहवासी संघों के पदाधिकारियों से आग्रह किया था मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक अपने यहां राम मंदिर की प्रतिकृति लगाएं और शहर को राममय करने में योगदान दें।

महापौर के इस आग्रह को गंभीरता से नहीं ले रहे

सूचना मिली थी कि कुछ संस्थान महापौर के इस आग्रह को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। महापौर ने ऐसे सभी संस्थानों से चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि वे क्रिसमस के अवसर पर सात दिन तक सांता क्लॉस और क्रिसमस ट्री लगा सकते हैं, तो उन्हें राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने में क्या दिक्कत है। ऐसे लोगों को शहर की जनता देख लेगी।

महापौर ने राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने का विरोध करने वालों को लेकर कहा कि शहर की जनता बहुत समझदार है। जो लोग राम मंदिर की प्रतिकृति लगाने, अपने संस्थान को रोशन करने, राम उत्सव में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं, शहर की जनता उन्हें खुद देख लेगी। अगर इन संस्थानों को राम मंदिर की प्रतिकृति मिलने में या संस्थान को रोशन करने में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो वे नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कही ये बात

निगम उनकी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है, लेकिन अगर वे राम मंदिर की प्रतिकृति स्थापित करने के आग्रह को लेकर गंभीर नहीं हैं तो यह उनके लिए अच्छा नहीं है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में हर शहर को शामिल होना चाहिए। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »