Indore News in Hindi। 9 साल की बच्ची के साथ ग्वालियर में पोर्न वीडियो दिखाकर छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी उसके मामा का ड्राइवर है।
बच्ची एक दिन पहले नानी की तेरहवीं में आई थी। बच्ची 5वीं की छात्रा है और मामा के साथ इंदौर में ही रहकर पढ़ाई करती है।
परिजन ने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्ची ने ड्राइवर की करतूत महिला पुलिस ऑफिसर को बताई
बच्ची ने बताया -‘मैं शाम को कमरे में लेटी थी, तभी इंदौर से आए मेरे मामा की गाड़ी के ड्राइवर अंकल वहां आ गए। बोले- मुझे आराम करना है। गाड़ी चलाकर बहुत थक गया हूं।
वो गद्दा लेकर पास ही लेट गए। यहां-वहां की बात करते-करते उन्होंने खिड़की और दरवाजे बंद कर दिए। मना किया तो मोबाइल ऑन कर गंदे विडियो दिखाने लगे।
मेरे लिप्स पर गंदे तरीके से टच किया, मुझे किस किया। बोले- यह बात अपनी सीक्रेट है, किसी को बताना नहीं…। मैं किसी तरह वॉशरूम जाने के बहाने वहां से भाग गई। बाहर आकर मां को सारी बात बताई। ड्राइवर अंकल बहुत गंदे हैं…।’

