झूठ झांसा दुष्कर्म : दो युवतियों ने कराए केस दर्ज 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। लसूड़िया थाने पर कल दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामलों में केस दर्ज किया गया। एक जगह जहां शादीशुदा आरोपी ने युवती को पहली पत्नी से तलाक लेने और उससे शादी करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं एक अन्य युवक ने युवती से पहले दोस्ती की, फिर उसे शादी के झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पर मालीपुरा उज्जैन में रहने वाले एक शादीशुदा युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी एक कार्यक्रम में पहचान हुई थी फिर दोस्ती हो गई और एक दूसरे से मोबाइल पर बात करने लगे। आरोपी ने खुद को कुंवारा बताते हुए शादी करने की बात की और उसे महालक्ष्मी नगर स्थित एक भवन में लिव इन में रहते शारीरिक संबंध बनाते रहा। इसी बीच फरियादी को उसके मोबाइल से उसके शादी शुदा होने का पता चला तो उसने विरोध किया आरोपी ने कहा कि मैं पत्नी को छोड़ दूंगा और तुमसे शादी कर लूंगा वह उसके झांसे में आ गई और आरोपी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। फरियादी ने शादी करने का दबाव डाला तो उसने मना करते हुए मारपीट की और धमकी दी कि अगर रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार दूंगा । इसी तरह के दूसरे मामलू में लसूड़िया थाना अंतर्गत रहने वाली 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने क्षेत्र में ही रहने वाले 26 वर्षीय युवक के खिलाफ 376 का केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर शादी करने से पलट गया।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।