रोजमर्रा के खाद्यान्नों पर 18 जुलाई से 5 फीसदी जीएसटी ठोकने का देशव्यापी विरोध

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

16 जुलाई को मंडियों के साथ दाल मिलें भी रहेंगी बंद
भोपाल। पिछले दिनों केन्द्र सरकार ने 18 जुलाई से दालों और अन्य खाद्यान्नों पर भी 5 फीसदी जीएसटी ठोकने की घोषणा कर दी है, जिसके चलते देशभर के इससे जुड़े उद्योग-व्यापारी विरोध कर रहे हैं और 16 जुलाई को मंडियों के साथ-साथ दाल मिलें और खाद्यान्न से जुड़े अन्य कारोबार बंद रहेंगे। इन व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी लगाने से जहां खाद्यान्न की कीमतें बढ़ेंगी, वहीं व्यापार-व्यवसाय भी प्रभावित होगा।
प्री-पैक और प्री-लेवल वाले खाद्यान्न के अलावा दही, बटर मिल्क और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर केन्द्र सरकार ने 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया है, जो अभी 18 जुलाई से अमल में भी आ जाएगा। देशभर के औद्योगिक संगठन जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए इस फैसले की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और भारत बंद का आव्हान भी किया गया है। क्योंकि अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं और वे केन्द्र की ही अपनी सरकार के निर्णय का विरोध नहीं कर सकते, इसलिए बंद को इतना व्यापक समर्थन नहीं मिल रहा है। बावजूद इसके फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स सहित अन्य संगठनों ने केन्द्रीय वित्त मंत्री के साथ-साथ सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों से फैसला वापस लेने की मांग की है। दिल्ली में भी अभी मीटिंग हुई, जिसमें प्रदेश के व्यापारिक संगठनों के साथ-साथ देशभर के खाद्यान्न व्यापार से जुड़े उद्योगपति, व्यापारी और उनके संगठन शामिल हुए। इस निर्णय से किसानों को भी नुकसान होगा और बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के आरोप भी लगाए गए हैं। प्रदेश की भी मंडियां, दाल मिलें और खाद्यान्न से जुड़े व्यापार-व्यवसाय 16 जुलाई को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इंदौर में ही कई दाल मिलें भी इस निर्णय से प्रभावित होंगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।