Press "Enter" to skip to content

एशिया कप में खेलने वाली टीम को ही 2022 टी20 विश्व कप में मिलेगा मौका

Sports News. 2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना पाई थी। इसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी और रवि शास्त्री ने कोच के पद से इस्तीफा दिया। हालांकि, शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो चुका था और विराट इस टूर्नामेंट से पहले ही कप्तानी छोड़ने की बात कह चुके थे। इसके बाद रोहित शर्मा भारत की टी20 टीम के कप्तान बने और राहुल द्रविड़ ने कोच का पद संभाला।

रोहित-द्रविड़ की जोड़ी ने शुरुआत से ही टी20 विश्व कप की तैयारी शुरु कर दी थी और खबरों के अनुसार यह जोड़ी 2022 टी20 विश्व कप के लिए टीम लगभग तैयार कर चुकी है। एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही टी20 विश्व कप में मौका दिया जाएगा। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि विराट कोहली एशिया कप में ही टीम इंडिया में वापस लौट रहे हैं। ऐसे में उनका 2022 टी20 विश्व कप में खेलना लगभग तय है।

18 अगस्त से शुरू हो रहा है एशिया कप
इस साल एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। ऐसे में चयन समिति जल्द ही टीम का एलान करेगी और खबरों के अनुसार यही टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में भी खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारत के सभी खिलाड़ी टीम में वापस लौटेंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले। इनमें विराट कोहली, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह सहित कई दिग्गजों का नाम शामिल है। खास बात यह है कि लोकेश राहुल ने आईपीएल 2022 के बाद कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन उन्हें भी टी20 विश्व कप में मौका दिया जा सकता है।

चयनकर्ता आठ अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का एलान कर सकते हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज में खेल रहे युवा खिलाड़ियों के पास टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए चार मैचों का समय बचा है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 68 रन के बड़े अंतर से जीता है।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »