इंदौर सुपर कॉरिडोर पर हादसा : कार-बाइक की भिड़ंत में युवक की मौके पर मौत

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

बहन-भांजी राखी के लिए भाई की देखत रही थी राह लेकिन घर पहुंचा शव

इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ऐसी टक्कर मारी उसकी मौके पर ही मौत हो गई।बाइक पर पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक सहित कार में बैठी महिला और बच्चा भी घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन के लिए निर्माण कार्य भी चल रहा है।

गांधीनगर टीआई आरसी भास्करे के मुताबिक हादसा गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे पालाखेड़ी चौराहा का है।रेतीमंडी निवासी मुकामसिंह पुत्र मांगीलाल झमेले साथी चैैनसिंह (गवली पलासिया) के साथ बाइक से गांधीनगर की ओर आ रहा था।

पालाखेड़ी चौराहा पर छोटा बांगड़दा की तरफ से आ रही कार(एमपी 09सीबी 6790) ने उसे टक्कर मार दी।कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक चालक मुकाम उछल कर बोनट पर गिर गया। चैनसिंह भी दूर जाकर गिरा। मुकाम की मौके पर ही मौत हो गई।

टीआई के मुताबिक कार छोटा बांगड़दा निवासी दीपक पुत्र बहादूरसिंह चला रहा था।कार में दीपक की मां संध्या व दो साल बेटा भी था। कार सवार तीनों घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक मूलत: गंधवानी(धार) निवासी मुकाम इंदौर में फेब्रिकेशन का काम करता था। वह अरबिंदो अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को देख कर लौट रहा था। एक तरफ से रास्ता बंद होने के कारण दोनों वाहन भिड़ गए।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।