Press "Enter" to skip to content

हाईकोर्ट के निर्देश पर परीक्षा के एक दिन पहले फिर नर्सिंग की परीक्षाएं निरस्त, 3 साल से एक ही क्लास में पढ़ रहे स्टूडेंट्स

MP Nursing Exam News। मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले से  कई बार निरस्त हो चुकी बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं ग्वालियर हाईकोर्ट के निर्देश पर फिर स्थगित कर दी गई है। 28 फरवरी 2023 से पोस्ट बीएससी नर्सिंग और 1 मार्च 2023 से बीएससी नर्सिंग की परीक्षा आयोजित होने वाली थी।
 दरअसल, हाईकोर्ट ने परीक्षा आयोजित करने पर सवाल उठाए थे। ग्वालियर हाईकोर्ट ने कहा जिन कॉलेजों की मान्यता एक महीने पहले निरस्त की गई, फिर उन्हें बहाल किया गया तो आखिर ऐसे कॉलेज कैसे परीक्षा आयोजित करवा रहे हैं। बता दें कि मान्यता में गड़बड़ी को लेकर कई कॉलेजों की मान्यता निरस्त की गई थी। बाद में कई कॉलेजों की मान्यता बहाल की गई थी।

तीन साल से नहीं हुई परीक्षा
मध्य प्रदेश में बीएससी नर्सिंग,पोस्ट बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की तीन साल से परीक्षा नहीं हुई है। स्टूडेंट्स तीन साल से एक ही क्लास में पढ़ रहे हैं। परीक्षा नहीं होने से छात्र भी परेशान हैं। उन्होंने कई बार इस मुद्दे को लेकर हंगामा कर चुके हैं।

एन एस ओ छात्र संगठन द्वारा इस आदेश का विरोध करते हुए जनरल प्रमोशन की मांग की गई, कल इस विषय में छात्र संगठन मेडिकल यूनिवर्सिटी में ज्ञापन सौंपने के बाद धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा ।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »