Press "Enter" to skip to content

खम्बे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत, लाइन के टेक्नीकल इंचार्ज सस्पेंड, परिजनों ने किया खंडवा रोड जाम  

Indore News in Hindi। सिमरोल थाना क्षेत्र में दतोदा लालघाटी कीरिड में  बिजली के पोल पर चढ़कर लाइन सुधार रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। ये हादसा खंडवा रोड स्थित शुभदीप नर्सिंग कॉलेज के पास सोमवार शाम करीब 5.30 बजे हुआ है। मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा किया और इंदौर-खंडवा रोड पर चक्काजाम कर दिया। इसके खंडवा रोड पर कई किमी लंबा जाम लग गया।

जाम में फंसे कई वाहन
जानकारी के मुताबिक, जोशिगुराडिया निवासी लाइनमैन पंकज पिता मुकेश पटेल आउटसोर्स कर्मी (इगल हंटर) उम्र 30 वर्ष गोकनिया में परमिट लेकर खंभे पर लाइन सुधारे के लिए चढ़ा था। तभी अचानक से लाइन चालू हो गई और उसे करंट लग गया। परिजनों और स्थानीय रहवासियों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विरोध के चलते रहवासियों ने खंडवा रोड पर चक्काजाम कर दिया।

इसके कारण खंडवा रोड पर कई किमी लंबा जाम लग गया और जाम में हजारों की संख्या में वाहन फंस गए। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मालूम हो कि पंकज का कुछ समय पहले ही एमपीईबी अतिथि में चयन हुआ था वो अपने घर का इकलौता लड़का था दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी घर में मां, पत्नी और दो बच्चों के अलावा पिता हैं जो एक निजी अस्पताल में एम्बुलेंस चलाते हैं।

खंडवा रोड के समाजसेवी नेता पूनम चंद पटेल ने सद्भावना पाती को बताया कि राजपूत समाज एवं क्षेत्रवासियों द्वारा घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया, मृतक के पिता को सरकारी नौकरी और बच्चों के जीवनयापन के लिए एक करोड़ के मुआवजे की मांग की गई.

  क्या है इनका कहना
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कह पाएंगे, इस मामले में लाइन के टेक्नीकल इंचार्ज सतीश सलामे को सस्पेंड कर दिया गया है।
राजेश माहुर
डीई महू
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »