Press "Enter" to skip to content

जय बाबा अमरनाथ : अमरनाथ यात्रा बालटाल बेस कैंप… 30 जून के दर्शन 

डॉ. देवेन्द्र 
अमरनाथ. विश्व प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं.. लंगर सज गए हैं.. यात्रियों के बड़े-बड़े जत्थे पहुंचने लग गए हैं हर तरफ हर हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी है। श्रीनगर से बालटाल तक हर 100 -200 मीटर पर सीआरपीएफ के सशस्त्र जवान तैनात होने लगे हैं। जैसे-जैसे बालटाल के करीब पहुंचते जाते हैं, यात्रा सुरक्षा की कमान बीएसएफ के हाथों में आ जाती है… तैनात हैं… कमांडो टीम के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम, हेलीकॉप्टर सहित तैनात कर दी गई… 2 दिन से मौसम बिल्कुल साफ था।
दिन का तापमान भी 18 डिग्री के आसपास था। लेकिन 29 की शाम से मौसम बिगड़ने के आसार साफ दिखने लगे हैं… यात्रा का स्वागत बारिश से होने के आसार हैं। यूं तो रात करीब 8:00 बजे तक हल्का उजाला रहता है। लेकिन शाम 5:00 बजे से ही हल्का अंधेरा और बादल छाने लगे हैं।
यह अमरनाथ के शुरुआती दर्शन… अधिकारिक रूप से तो 1 जुलाई को यात्रा चालू होगी.

Spread the love
More from Dr. DevendraMore posts in Dr. Devendra »
More from National NewsMore posts in National News »