Press "Enter" to skip to content

एयरपोर्ट पर नए और पुराने टर्मिनल से जल्द शुरू होगी उड़ान, बढ़ेगी अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी

 

Indore News in Hindi। देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों टर्मिनल बिल्डिंगों से उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। यह एक बड़ा बदलाव है, जो यात्रियों को कई सुविधाएं प्रदान करेगा। ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग भी पूरी तरह से रिनोवेट होकर फ्लाइट ऑपरेशन के लिए तैयार है। यहां से सभी 18 एटीआर फ्लाइट और इंदौर-शारजाह इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेट होगी।

देश के लगभग सभी बड़े शहरों के लिए रेल, बस और एयर कनेक्टिविटी स्थापित हुई है। इसका शहर के ओवरऑल डेवलपमेंट में बड़ा योगदान है। इसके बाद से इंदौर देश के सभी मेट्रो और बड़े शहर से जुड़ गया है। शहर की जरूरतों को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल को भी विस्तारित किया जा रहा है।इंदौर लोकसभा के सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि 6 हजार स्क्वेयर मीटर में तैयार हो रहे ओल्ड टर्मिनल को 41 करोड़ से ज्यादा की लागत से सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है। जल्द ही इस ओल्ड टर्मिनल से ऑपरेशन की शुरुआत होगी।

हर घंटे 1000 यात्री सफर कर सकेंगे

इस नए और ओल्ड टर्मिनल से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने के बाद इंदौर से न केवल हर घंटे एक हजार से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे बल्कि देश विदेश के लिए फ्लाइट की संख्या भी बढ़ जाएगी। मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग से करीब 1500 यात्री हर घंटे सफर करते हैं। दोनों टर्मिनल शुरू होने के बाद यह संख्या 2500 यात्री प्रति घंटा हो जाएगी।

नई फ्लाइटों का शुरू हो सकेगा संचालन

ओल्ड टर्मिनल के शुरू होने से वर्तमान टर्मिनल पर एक तिहाई यात्री दबाव कम होगा। कई नई फ्लाइट का संचालन शुरू हो सकेगा। अंतरराष्ट्रीय शारजाह फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन और बाकी दिन ओल्ड टर्मिनल से डोमेस्टिक फ्लाइट के यात्री आवाजाही कर सकेंगे। फिलहाल ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इसके अलावा इस टर्मिनल पर इमिग्रेशन ऑफिस बनाया गया है। इस टर्मिनल पर इंदौर से वाराणसी, राजकोट, अहमदाबाद, रायपुर जाने वाले एटीआर शिफ्ट किए जाएंगे।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »