बिहार चुनाव से पहले दरभंगा के लिए सीधी ट्रेन की मांग तेज — इंदौर के बिहारी समुदाय की पुरजोर अपील

sadbhawnapaati
2 Min Read

इंदौर। नवंबर 2025 में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनावों से पहले इंदौर के प्रवासी बिहारी समुदाय ने दरभंगा के लिए सीधी सुपरफास्ट ट्रेन की वर्षों पुरानी मांग को दोहराते हुए सरकार से तत्काल निर्णय की अपेक्षा जताई है। पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष ठाकुर जगदीश सिंह और महासचिव के. के. झा के नेतृत्व में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक ज्ञापन भेजा गया, जिसमें इंदौर-दरभंगा सीधी रेल सेवा शुरू करने का आग्रह किया गया है।

संस्थान का तर्क है कि इंदौर में लाखों की संख्या में बसे उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रवासी नागरिकों के लिए अब तक दरभंगा जैसे प्रमुख केंद्र तक सीधा रेल मार्ग न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इंदौर-पटना एक्सप्रेस सप्ताह में केवल तीन दिन चलती है और त्योहारों पर इसकी भीषण भीड़ आम यात्रियों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है।

ठाकुर जगदीश सिंह ने कहा, “यह सिर्फ एक रेल सेवा नहीं, बल्कि मालवा और मिथिला के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक सेतु का माध्यम होगी। दशकों से उठती आ रही यह मांग अब और टाली नहीं जा सकती।” वरिष्ठ सामुदायिक नेता के. के. झा ने भी इस बात पर जोर दिया कि बिहार चुनाव से पहले इस ट्रेन का संचालन सरकार की प्रवासी समुदाय के प्रति संवेदनशीलता और विकास के प्रति संकल्प को दर्शाएगा।

समुदाय के अन्य सदस्यों ने भी संस्थान के प्रयासों का समर्थन करते हुए मांग की है कि यह ट्रेन न केवल छात्रों, मजदूरों और व्यवसायियों के लिए लाभकारी होगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और आर्थिक भागीदारी को भी मजबूती देगी।

गौरतलब है कि संस्थान पूर्व में इंदौर-भागलपुर और इंदौर-रांची ट्रेनों की मांग भी उठा चुका है, ताकि पूर्वी बिहार और झारखंड से जुड़े लोगों को सुगम यात्रा की सुविधा मिल सके।

Share This Article