आबुरोड । भावनगर से अयोध्या जाने वाली विशेष साप्ताहिक गाड़ी संख्या 09201 के पहली बार आबू रोड स्टेशन आगमन पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन।
भावनगर से अयोध्या जा रही विशेष ट्रेन 09201 के आबू रोड स्टेशन पहुँचने पर, सिनियर डीएमई, एएमई और पैसेंजर एसोसिएशन, चैकिंग स्टाफ आबुरोड द्वारा समस्त टिकट चेकिंग स्टाफ भावनगर का गौरवपूर्ण स्वागत व अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं एसोसिएशन पदाधिकारियों ने टिकट चेकिंग स्टाफ के परिश्रम और समर्पण की सराहना की और उन्हें फुल मालाऐं पहनाकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।