इंडेक्स मेडिकल कॉलेज को मिली राहत, एनएमसी ने 250 एमबीबीएस सीटों की मान्यता की प्रदान
नीट यूजी 2025 में एमबीबीएस की काउंसलिंग का दूसरा राउंड होगा और भी अहम
मध्यप्रदेश के नीट यूजी 2025 अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत!
इंदौर। मध्यप्रदेश के मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है।इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने बड़ी राहत दी है। कमीशन की अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (यूजीएमईबी) ने कॉलेज की 250 एमबीबीएस सीटों की मान्यता बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है।
यह आदेश सत्र 2025-26 के लिए लागू होगा। नए सत्र के लिए एनएमसी ने कॉलेज को शर्तों के साथ नवीनीकरण दिया था, लेकिन 17 जुलाई को सीटों की मान्यता वापस ले ली गई।
कॉलेज प्रबंधन ने इस फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी। डिवीजन बेंच ने 4 सितम्बर को आदेश दिया कि एनएमसी नए सिरे से निरीक्षण करके 9 सितम्बर तक निर्णय ले। मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) ने 8 सितम्बर 2025 को कॉलेज का वर्चुअल निरीक्षण किया। इसके बाद 9 सितम्बर को विशेषज्ञों ने रिपोर्ट की समीक्षा की।
यूजीएमईबी की विशेषज्ञ समिति ने अपनी बैठक (10 सितम्बर) में सिफारिश की कि कॉलेज को 250 एमबीबीएस सीटों की अनुमति दी जाए। इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए 17 जुलाई को जारी मान्यता वापसी आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया।इस फैसले से कॉलेज से जुड़े हजारों छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। अब इंडेक्स मेडिकल कॉलेज नीट यूजी काउंसलिंग 2025-26 में पूरे 250 सीटों के साथ शामिल रहेगा। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल ने बताया कि इंडेक्स मेडिकल कॉलेज का काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित होना निजी संस्थानों में छात्रों के लिए अधिक अवसर सुनिश्चित करेगा।
नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) का यह फैसला स्वागत योग्य है इससे मप्र में एमबीबीएस सीटों में यह वृद्धि न केवल छात्रों को लाभ पहुंचाएगी मध्यप्रदेश में मेडिकल शिक्षा क्षेत्र के लिए यह कदम महत्वपूर्ण है। सीटों की उपलब्धता न केवल अभ्यर्थियों को राहत देगी बल्कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और चिकित्सा शिक्षा के नए अवसर भी खोलेगी।