आबूरोड 31 अक्टूबर। रतन सिंह रावत, उपमुख्य टिकट निरीक्षक का आबूरोड से अजमेर स्थानांतरण होने पर रेल्वे कर्मचारियों, स्थानीय नागरिकों एवं समाज के प्रबुद्धजनों ने उनका माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राज होटल आबूरोड के संचालक दिलीप सिंह, शंकर सिंह, पप्पू सिंह (टेक्निशियन), आशु सिंह MCF डिजल शेड , लक्ष्मण सिंह, तथा महासभा अध्यक्ष जीवन सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आबु रोड से अजमेर स्थानांतरण पर Dy CTI का किया सम्मान
Soshal life home work

