गांधीनगर चैरिटेबल ट्रस्ट समर्पण परिवार और संस्कार भारती गांधीनगर कमेटी ने मिलकर वसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती “पराक्रम दिवस” मनाया। इसमें गांधीनगर चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी महेंद्रसिंह वाघेला, कैंपस रजिस्ट्रार डॉ. एम. डी. पांडे, गुजरात राज्य कृषि और सहकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और संस्कार भारती गुजरात प्रांत के मंत्री भूपतभाई चौहान, समर्पण परिवार के सभी संस्थानों के प्रिंसिपल, प्रोफेसर, बहनें और स्टूडेंट दोस्त, संस्कार भारती परिवार के प्रो. अमितभाई बारोट, सिद्धभाई चरण और अन्य लोगों की मौजूदगी में वसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई।
सबसे पहले, कॉलेज की स्टूडेंट मैत्रीबा राउलजी ने डांस के ज़रिए सरस्वती आराधना की। उद्घाटन समारोह में मां सरस्वती की पूजा के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। संस्कार भारती गांधीनगर जिला अध्यक्ष डॉ. राजनभाई चौहान ने सुंदर सरस्वती वंदना की, जशुभाई श्रीमाली ने बांसुरी की धुन के माध्यम से सरस्वती और कृष्ण आराधना की। कॉलेज के छात्र मेहुल मकवाना द्वारा मां सरस्वती का स्वनिर्मित चित्र समर्पित किया गया। समर्पण आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशीष जनकराय दवे के कार्यालय में मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. समीर भट्ट ने किया और धन्यवाद ज्ञापन का दायित्व प्रा. हीरल को वेदों के माध्यम से सुना गया।

