Shahrukh Khan की टीम को लगा बड़ा झटका, ये बेहतरीन खिलाड़ी IPL से हुआ बाहर | Cricket | IPL 2020 |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का आगाज होने में कुछ ही वक्त बचा है। सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है व जल्द से जल्द एक्सरसाइज प्रारम्भ करने की प्रयास में है। कोलकाता नाईटराइडर्स टीम आज से अपना एक्सरसाइज प्रारम्भ करने मैदान पर उतरेगी लेकिन उससे पहले शाहरुख खान की टीम को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में शामिल इंग्लैंड क्रिकेटर हैरी गर्ने (Harry Gurney) आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। टीम के स्टार गेंदबाज हैरी गर्ने ने खुद इसकी पुष्टि कि है, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘मैं आईपीएल 2020 में शामिल नहीं हो सकूंगा, मेरी सर्जरी की वजह से मै आईपीएल नहीं खेल सकूंगा।

’ हैरी ने सोशल मीडिया पर कोलकाता नाईट राइडर्स टीम को टाइटल के लिए शुभकामनाएं भी दी है। बता दे की कंधें की चोट के चलते हैरी का का ऑपरेशन होगा, जो इस समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। 2019 में हैरी ने केकेआर के लिए अहम किरदार निभाई थी, उन्होंने पिछले सीजन 8 मुकाबले में केकेआर के लिए 7 विकेट चटकाए थे, राजस्थान रॉयल्स के विरूद्ध मैच में वह मैन ऑफ द मैच भी रहे थे। केकेआर टीम की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में है, वहीं टीम में आंद्रे रुसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल है. टीम में सुनील नारायण जैसे आल राउंडर क्रिकेटर, लुकी फर्ग्युसन व कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज शामिल है, ऐसे में हैरी का टीम में होना टीम को व भी मजबूत बनाता था, ऐसे में उनका टीम से बाहर निकलना बेहद बुरी समाचार है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
48 Comments