Press "Enter" to skip to content

Karanveer Bohra फिर से बनने वाले हैं पिता, 38th Birthday पर पत्नी ने दिया तोहफा | Bollywood |

टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर करणवीर बोहरा के 38वें जन्मदिन पर पत्नी टीजे सिद्धू ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस को ये खुशखबरी दी है कि वो फिर से मां बनने वाली हैं। शेयर की गई फोटो में टीजे ‘बेबी बंप फ्लॉन्ट’ करती हुई नजर आ रही हैं और उनके पति करणवीर बेबी बंप को टच करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके कैप्शन में टीजे ने लिखा है, “इतने सारे आशीर्वाद और अब हमें एक और मिलने जा रहा है। हर आत्मा का एक उद्देश्य होता है, हम उन्हें नहीं चुनते हैं, बल्कि वो हमें चुनते हैं।

थैंक्यू लिटिल वन हम पर विश्वास करने के लिए कि हम आपके योग्य हैं।” वहीं, करणवीर ने भी अपने इंस्टाग्राम से पत्नी टीजे संग अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने दोबारा पैरेंट्स बनने की खुशी को साझा करते हुए लिखा है, “अंत में, जो ये भगवान है वो निर्माता है, हर छोटी चीज को वो अपने हाथों से बनाता है। हम किरदार हैं, वो जो कुछ भी देता है हम उसे प्राप्त करते हैं। इस खूबसूरत आशीर्वाद के लिए हमारे भगवान को धन्यवाद। अब तक का सबसे बेस्ट बर्थडे गिफ्ट।”कपल की पहले से दो जुड़वा बेटी ‘बेला’ और ‘वियना’ हैं। ऐसे में इन दोनों ने भी घर में नए मेहमान के जल्द आने की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “हाय एवरीवन। क्या आप एक बड़ा रहस्य जानना चाहते हैं? करणवीर ने देर रात अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मैके पर पत्नी टीजे ने करणवीर का फेवरेट ‘पाइनेपल केक’ बनाया और फिर उन्होंने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो भी शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “सबसे प्यारे, दयालु, सबसे सुंदर इंसान को मैं जानती हूं

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *