Press "Enter" to skip to content

Shahrukh Khan की टीम को लगा बड़ा झटका, ये बेहतरीन खिलाड़ी IPL से हुआ बाहर | Cricket | IPL 2020 |

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का आगाज होने में कुछ ही वक्त बचा है। सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी है व जल्द से जल्द एक्सरसाइज प्रारम्भ करने की प्रयास में है। कोलकाता नाईटराइडर्स टीम आज से अपना एक्सरसाइज प्रारम्भ करने मैदान पर उतरेगी लेकिन उससे पहले शाहरुख खान की टीम को बड़ा झटका लगा है। कोलकाता नाईट राइडर्स टीम में शामिल इंग्लैंड क्रिकेटर हैरी गर्ने (Harry Gurney) आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं। टीम के स्टार गेंदबाज हैरी गर्ने ने खुद इसकी पुष्टि कि है, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘मैं आईपीएल 2020 में शामिल नहीं हो सकूंगा, मेरी सर्जरी की वजह से मै आईपीएल नहीं खेल सकूंगा।

’ हैरी ने सोशल मीडिया पर कोलकाता नाईट राइडर्स टीम को टाइटल के लिए शुभकामनाएं भी दी है। बता दे की कंधें की चोट के चलते हैरी का का ऑपरेशन होगा, जो इस समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। 2019 में हैरी ने केकेआर के लिए अहम किरदार निभाई थी, उन्होंने पिछले सीजन 8 मुकाबले में केकेआर के लिए 7 विकेट चटकाए थे, राजस्थान रॉयल्स के विरूद्ध मैच में वह मैन ऑफ द मैच भी रहे थे। केकेआर टीम की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में है, वहीं टीम में आंद्रे रुसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल है. टीम में सुनील नारायण जैसे आल राउंडर क्रिकेटर, लुकी फर्ग्युसन व कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज शामिल है, ऐसे में हैरी का टीम में होना टीम को व भी मजबूत बनाता था, ऐसे में उनका टीम से बाहर निकलना बेहद बुरी समाचार है।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »

3 Comments

  1. … [Trackback]

    […] Read More on to that Topic: sadbhawnapaati.com/shahrukh-khan-ke-team-ko-laga-bada-jahatka/ […]

  2. … [Trackback]

    […] Find More on on that Topic: sadbhawnapaati.com/shahrukh-khan-ke-team-ko-laga-bada-jahatka/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *