[responsivevoice_button voice="Hindi Female"] राहुल गांधी ने आज फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा है कि- हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ़ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पे तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था: गरम कपड़े, जैकेट, दस्ताने, जूते, ऑक्सिजन सिलेंडर PM को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं। क्या यह न्याय है?