पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते चार कुख्यात बदमाशों सहित एक नाबालिग गिरफ्तार 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर क्राइम. थाना हीरानगर पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते एक नाबालिग सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि एमआर-10 ब्रिज नाले के पास कुछ लोग बैठकर तलवार, चाकू, एवं अन्य सामग्री के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे है, उक्त सूचना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल फोन से रात्रि गश्त अधिकारी बीट में लगे आरक्षक एवं अन्य बल को चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा के पास में बुलाया एवं मुखबिर से मिली सूचना से सभी को अवगत कराया गया एवं बदमाशों की घेराबंदी के लिए समस्त स्टाफ को 03 अलग-अलग टीमों में बांटा गया तथा विधिवत घेराबंदी कर 4 आरोपियों व उनके साथ के एक बालक को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरुद्ध इंदौर शहर के थानों में विभिन्न किस्म के आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपियों में हर्ष चौधरी पिता गणपत चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी ए-2/257 स्कीम नंबर 136 निरंजनपुर जिला इंदौर, नारायण पिता राजकरण यादव उम्र 19 वर्ष नि. 352 कबीटखेड़ी जिला इंदौर, उत्कर्ष उर्फ सन्नी पिता पंकज निगम उम्र 19 वर्ष नि. 1020 कबीट खेड़ी जिला इंदौर, दीपक पिता गोपाल शर्मा उम्र 21 साल नि. श्याम नगर जनेश्वर स्कूल के पास इंदौर शामिल है, उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 399, 402, भादवि तथा 25,27 आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया गया, आरोपियों के कब्जे से 01 देशी पिस्टल, 01 कारतूस 03 खटकेदार धारदार चाकू, मिर्च पाउडर भी जब्त की है। आरोपियों से उक्त घटना के अतिरिक्त अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।