भोपाल में रैली को संबोधित कर केजरीवाल ने कहा यहां वोट किसी को भी मिले सरकार मामा की ही बनती है, प्रदेश का हर आदमी इनको हटाना चाहता है

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

MP News in Hindi। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को मध्यप्रदेश में हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ भोपाल में केजरीवाल ने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने मध्य प्रदेश का हर आदमी मामा को हटाना चाहता है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां वोट किसी को भी मिले, प्रदेश में सरकार मामा की ही बनती है। साथ ही उन्होंने लोगों से एक मौका देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप हमें एक मौका दो, आपके बच्चे का भविष्य बना दूंगा। साथ ही उन्होंने फ्री बिजली का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश में झाड़ू चलेगी।
बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को देखकर सभी पार्टियां मध्यप्रदेश में अपनी किस्मत आजमाना चाहती है। आम आदमी पार्टी पहले ही प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। इस कारण केजरीवाल मध्यप्रदेश के दौरे पर गए हैं। उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर काम नहीं हुआ, तब दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा। उन्होंने कहा कि कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री होते हैं तब कोई आकर कहेगा ‘प्रधानमंत्री जी, सब से थाली बजवाओ, कोरोना भाग जाएगा। पूरे देश से थाली बजवा दी! भागा कोरोना? इस कारण प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है।
केजरीवाल ने कहा कि जिस दिन पीएम मोदी ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, मुझे लगा देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए। अगर देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे होते तब उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता। सीएम मान ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के बारे में लोग ये मान गए हैं कि वोट क्यों दें इनकी बनी बनाई सरकार भाजपा छीन लेती है। गोवा वाली छीन ली, मध्यप्रदेश वाली छीन ली, कर्नाटक वाली छीन ली। आप के बारे में कहते हैं कि चाहे एलजी परेशान करें, पर ये कुछ भी करके सरकार अच्छी चला रहे हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।