श्रीनगर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जम्मू कश्मीर में समापन हो गया है. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से ज्यादा नुक्कड़ सभाओं और 13 संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित किया.
करीब पांच महीने पहले शुरू हुई इस यात्रा के तहत राहुल गांधी ने करीब 4 हजार किलोमीटर का सफर तय किया. यात्रा को लेकर अब कांग्रेस महासचिव और राज्य सभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने बड़ा ऐलान किया है. वेणुगोपाल ने कहा है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस इस साल फिर भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का आयोजन करेगी.
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने भारत जोड़ो यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वह लगभग पूरी यात्रा में राहुल गांधी के साथ चले. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि पार्टी का ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू हो चुका है. यह अभियान तीन महीने तक चलेगा.
इस अभियान में पार्टी नेता और कार्यकर्ता घर घर तक यात्रा की सफलता और देश की राजनीतिक स्थिति का संदेश पहुंचाएंगे. इस अभियान के बाद निश्चित रूप से भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण होगा.
यात्रा का दूसरा चरण जरूर होगा- वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने कहा कि अभी हम यह तय करेंगे कि भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का आयोजन कैसे किया जाएगा. अभी पार्टी की ओर से फाइनल डिजाइन तो नहीं आया है, लेकिन दूसरा चरण जरूर होगा, जिसमें राहुल गांधी शामिल होंगे. पार्टी में कई तरह के विचार हैं. पूरे साल कांग्रेस मैदान में रहेगी.
वेणुगोपाल ने कहा कि अभी हम यह तय करेंगे कि भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण का आयोजन कैसे किया जाएगा. अभी पार्टी की ओर से फाइनल डिजाइन तो नहीं आया है, लेकिन दूसरा चरण जरूर होगा, जिसमें राहुल गांधी शामिल होंगे. पार्टी में कई तरह के विचार हैं. पूरे साल कांग्रेस मैदान में रहेगी.
बता दें कि कांग्रेस ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के समापन के अवसर पर भारी बर्फबारी के बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कल एक रैली निकाली. शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम से शुरू हुई रैली का नेतृत्व कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया.
इसमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रविड़), नेशनल कांफ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
कन्याकुमारी से शुरू हुई थी भारत जोड़ो यात्रा
इस रैली के साथ ही करीब पांच महीनों में 12 राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरी भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया. यह पदयात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.