जॉली एलएलबी 3  में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की कास्टिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में अब अरशद वारसी और अक्षय कुमार कोर्ट रूम में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है।

‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म के पहले पार्ट में जहां अरशद वारसी  अपने कानून दांव पैच भिड़ाते नजर आए थे, वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार प्रशासन से भिड़ गए थे। फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार दर्शक बेहद ही बेसब्री से कर रहे हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ की अनाउंसमेंट के बाद से फैन्स इस बात को जानने के लिए उत्सुक थे, इस पार्ट में आखिर ‘जगदीश’ का किरदार अक्षय निभाएंगे या फिर अरशद वारसी। लेकिन पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ‘जॉली एलएलबी 3’ में अरशद वारसी और अक्षय कुमार एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।

एक सूत्र के अनुसार, “डायरेक्टर सुभाष कपूर पिछले काफी वक्त से अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर विचार-विमर्श कर रहे थे। फिल्म को लेकर अब दोनों एक्टरों से बातचीत पूरी हो चुकी है। इस पार्ट में दोनों एक्टर एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आ सकते हैं। फिल्म का विषय बेहद ही प्रासंगिक है, जो कोर्ट में मजेदार तरीके से फिल्माया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “बड़े पर्दे एक कोर्ट रूम ड्रामे का माहौल तैयार किया जाएगा। फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल टच दिया जा रहा है, इसके बाद फिल्म प्री प्रोडक्शन के स्टेज पर पहुंच जाएगी। यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं.

Akshay Kumar and Arshad Warsi will be seen clashing with each other in Jolly LLB 3

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।