Amitabh Bachchan ने शेयर की भुट्टे की फोटो, दिया खास मैसेज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन पर सोशल मीडिया (Social Media) पर फोटो, वीडियो, कविताएं और विचार शेयर करते रहते हैं और फैंस के साथ रूबरू होते रहते हैं. अब बिग बी ने ट्विटर पर एक खास तस्वीर शेयर की है. इसके जरिए वह खास संदेश देने की कोशिश की है. अमिताभ ने एक भुट्टे की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”जिंदगी में कीमत बढ़ानी है, तो तपना पड़ेगा.”

यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और सभी का दिल जीत रहा है. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उन्हें ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. KBC 12 का प्रोमो रिलीजगौरतलब है कि अमिताभ बच्चन बीते 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना से जंग जीतने के बाद अमिताभ बच्चन इन दिनों छोटे पर्दे के सबसे बड़ा क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग में बिजी हैं. रविवार को इस शो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया गया है.इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो के पहले एपिसोड के कंटेस्टेंट के साथ नजर आ रहे हैं. केबीसी 12 के जारी किए गए प्रोमो में दिख रहा है कि ये शो बदस्तूर शुरू हो चुका है और अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर एक शख्स बैठे हैं. अमिताभ बच्चन इस शख्स से कहते हैं कि वो पहले सवाल का जवाब देकर 1 हजार रुपए जीत गए हैं और ये कंटेस्टेंट बेहद खुश हो जाता है. बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में मास्क लगाए अमिताभ बच्चन सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था फॉलो करते दिख रहे थे.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
104 Comments