Last updated on September 2, 2020
बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन पर सोशल मीडिया (Social Media) पर फोटो, वीडियो, कविताएं और विचार शेयर करते रहते हैं और फैंस के साथ रूबरू होते रहते हैं. अब बिग बी ने ट्विटर पर एक खास तस्वीर शेयर की है. इसके जरिए वह खास संदेश देने की कोशिश की है. अमिताभ ने एक भुट्टे की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, ”जिंदगी में कीमत बढ़ानी है, तो तपना पड़ेगा.”
यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और सभी का दिल जीत रहा है. अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर उन्हें ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. KBC 12 का प्रोमो रिलीजगौरतलब है कि अमिताभ बच्चन बीते 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना से जंग जीतने के बाद अमिताभ बच्चन इन दिनों छोटे पर्दे के सबसे बड़ा क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग में बिजी हैं. रविवार को इस शो का धमाकेदार प्रोमो रिलीज कर दिया गया है.इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो के पहले एपिसोड के कंटेस्टेंट के साथ नजर आ रहे हैं. केबीसी 12 के जारी किए गए प्रोमो में दिख रहा है कि ये शो बदस्तूर शुरू हो चुका है और अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर एक शख्स बैठे हैं. अमिताभ बच्चन इस शख्स से कहते हैं कि वो पहले सवाल का जवाब देकर 1 हजार रुपए जीत गए हैं और ये कंटेस्टेंट बेहद खुश हो जाता है. बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में मास्क लगाए अमिताभ बच्चन सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था फॉलो करते दिख रहे थे.
Be First to Comment