Amrit Mahotsav: साबरमती आश्रम की डायरी में पीएम मोदी ने क्या लिखा? पढ़ें उनका पूरा मैसेज

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और ”आजादी का अमृत महोत्सव” (Azaadi ka Amrit Mahotsav) से जुड़े कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. साल 1930 में इसी दिन महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा शुरू की थी. भारत सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए “अमृत महोत्सव” के जरिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पीएम मोदी साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी भी दिखाएंगे जो अहमदाबाद से नवसारी में दांडी तक जाएगी.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) पहुंचकर प्रधानमंत्री ने वहां की डायरी में अपने विचारों को भी लिखा. पीएम ने लिखा, “साबरमती आश्रम में आकर, पूज्य बापू की प्रेरणा से राष्ट्रनिर्माण का संकल्प और मजबूत होता है. यहां के पवित्र वातावरण, यहां की स्मृतियों से जब हम एकाकार होते हैं तो स्वाभाविक ही तप और त्याग की भावना बढ़ जाती है. साबरमती आश्रम से गांधी जी ने आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का भी संदेश दिया था.”

उन्होंने आगे लिखा, “आजादी के अमृत महोत्सव के प्रारंभ के लिए, प्रेरणा के लिए, इस पुण्य स्थली पर दोबारा आकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं. आजादी का अमृत महोत्सव भारत के स्वतंत्रता संग्राम को, कृतज्ञ देशवासियों द्वारा दी जा रही कार्यांजलि है. इस महोत्सव के दौरान देश अपनी स्वतंत्रत के आंदोलन के हर पड़ाव, हर अहम क्षण को तो याद करेगा ही, भविष्य निर्माण के लिए नई ऊर्जा के साथ आगे भी बढ़ेगा. मुझे विश्वास है कि पूज्य बापू के आशीर्वाद से हम भारतवासी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए, अमृत महोत्सव के उद्देश्यों को अवश्य सिद्ध करेंगे.”

25 दिन में पूरी होगी पदयात्रा

अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम से नवसारी में दांडी तक जाने वाले 81 पदयात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. करीब 241 मील की यह यात्रा 25 दिन में 5 अप्रैल को पूरी होगी. दांडी के रास्ते में विभिन्न समूहों के लोग पदयात्रा में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 75 किलोमीटर की पदयात्रा के पहले चरण का नेतृत्व करेंगे.

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में नीतियों और योजनाओं को तैयार करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति बनाई गई है. प्रधानमंत्री मोदी जिन कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे उनमें आजादी के 75 वर्ष पर आधारित फिल्म, वेबसाइट, गायन, आत्मनिर्भर चरखा और आत्मनिर्भर इन्क्यूबेटर शामिल हैं.

[/expander_maker]

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
23 Comments