अजमेर। 26 जनवरी 2026 को आयोजित 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में राजीव चतुर्वेदी जी, सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर को जिला कलेक्टर महोदय, अजमेर द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अति-संवेदनशील शाखाओं में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं गोपनीयता के साथ दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वहन करने के लिए प्रदान किया गया।
समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने चतुर्वेदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका दूरदर्शी विजन, नई ऊर्जा एवं सकारात्मक सोच प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सशक्त बनाती है। उनकी कार्यशैली न केवल विभाग के लिए लाभकारी है, बल्कि अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर चल टिकट निरीक्षक हरदेव सिंह चौहान व सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएँ दीं।

