Press "Enter" to skip to content

Balasore Train Accident News : सीबीआई टीम ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इस हादसे में कुल 292 लोगों की मौत हुई थी. वहीं करीब 900 यात्री घायल हो गए थे.

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने बालासोर में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंतो, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और एक तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों को आईपीसी की धारा 304/201 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

दो जून को रेल दुर्घटना के बाद रेलवे ने अपनी आंतरिक जांच कमेटी बैठाई थी. इसके साथ ही इस हादसे की जांच सीबीआई को भी सौंप दी थी. सीबीआई ने तीन दिन बाद हादसे की जांच शुरू की थी. सीबीआई ने अरुण कुमार मोहता, मोहम्मद आमीर खान और पप्पू कुमार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. साथ ही साक्ष्य छिपाने के भी प्रयास किए गए. रेलवे की रूल बुक के तहत इसे अपराध माना जाता है. तीनों ने जानबूझकर सभी साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की थी.

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए अधिकारियों पर आरोप हैं कि इनकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ था. केंद्र सरकार द्वारा रेलवे की गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी है. रेलवे जल्द ही उसे सार्वजनिक करेगा. सीबीआई और रेलवे इस पर एकमत है कि इंसान की लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुआ है. ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर दी थी. इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बाद इस केस को सीबीआई को सौंपा गया था.

 

 

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »