Balasore Train Accident News : सीबीआई टीम ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. इस हादसे में कुल 292 लोगों की मौत हुई थी. वहीं करीब 900 यात्री घायल हो गए थे.

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने बालासोर में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंतो, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और एक तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है. तीनों को आईपीसी की धारा 304/201 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

दो जून को रेल दुर्घटना के बाद रेलवे ने अपनी आंतरिक जांच कमेटी बैठाई थी. इसके साथ ही इस हादसे की जांच सीबीआई को भी सौंप दी थी. सीबीआई ने तीन दिन बाद हादसे की जांच शुरू की थी. सीबीआई ने अरुण कुमार मोहता, मोहम्मद आमीर खान और पप्पू कुमार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. साथ ही साक्ष्य छिपाने के भी प्रयास किए गए. रेलवे की रूल बुक के तहत इसे अपराध माना जाता है. तीनों ने जानबूझकर सभी साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की थी.

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए अधिकारियों पर आरोप हैं कि इनकी लापरवाही के कारण हादसा हुआ था. केंद्र सरकार द्वारा रेलवे की गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी है. रेलवे जल्द ही उसे सार्वजनिक करेगा. सीबीआई और रेलवे इस पर एकमत है कि इंसान की लापरवाही के कारण ही ये हादसा हुआ है. ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के बाद सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर दी थी. इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग के साथ छेड़छाड़ के आरोपों के बाद इस केस को सीबीआई को सौंपा गया था.

 

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।