BHEL भर्ती 2022 : ग्रेजुएट्स के लिए इंजीनियरिंग पदों पर रिक्तियां, आवेदन की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर/एग्जीक्यूटिव ट्रेनी की रिक्तियों को भरने के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in के माध्‍यम से अप्लाई कर सकते हैं.

बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो गई है और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 04 अक्टूबर निर्धारित है. उम्मीदवार नोटिफिकेशन में सभी जानकारियां चेक करें और लास्ट डेट से पहले अपना आवेदन दर्ज कर दें.

जारी पदों का विवरण

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी HR – 10 पद
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी फाइनेंस – 20 पद
इंजीनियर ट्रेनी सिविल इंजीनियरिंग – 40 पद
इंजीनियर ट्रेनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग – 30 पद
इंजीनियर ट्रेनी आईटी / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग – 20 पद
इंजीनियर ट्रेनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 15 पद
इंजीनियर ट्रेनी केमिकल इंजीनियरिंग – 10 पद
इंजीनियर ट्रेनी धातुकर्म इंजीनियरिंग – 05 पद
कुल – 150 पद

उम्मीदवारों के चयन के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 अक्‍टूबर तथा 01 और 02 नवंबर को किया जाएगा. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 800/- रुपये है जबकि SC/ST कैटेगरी के लिए फीस 300/- रुपये निर्धारित है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु पदानुसार 27 वर्ष और 29 वर्ष होनी चाहिए. आयु में छूट की जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।