प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में भोज ओपन यूनिवर्सिटी के सेंटर होंगे शुरू, जाने छात्रों को क्या क्या फायदा होगा 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

MP Education News. म.प्र की शिक्षा में एक नया प्रयोग होने जा रहा है, भोज ओपन यूनिवर्सिटी इंदौर सहित प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में अपना सेंटर शुरू कर रही है। शहर में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, होलकर साइंस कॉलेज, निर्भय सिंह पटेल शासकीय राऊ, शासकीय लॉ, सांवेर, देपालपुर में सेंटर शुरू होंगे। यहां नियमित छात्र के रूप में बीकॉम, बीए और बीएससी, एमकॉम, एमए और एमएससी तथा एमबीए जैसे कोर्स शुरू होंगे। इसके अलावा 14 डिप्लोमा कोर्स भी रहेंगे। महू से इसकी शुरुआत हो चुकी है। 6 माह में सभी जगह केंद्र खुल जाएंगे।

पढ़ाई छोड़ने वालों को भी जोड़ेंगे
भोज यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय निदेशक सचिन शर्मा कहते हैं जॉब या व्यापार या किसी अन्य वजह से 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को फिर एजुकेशन से जोड़ा जाएगा। एनजीओ और सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्थाओं के माध्यम से ऐसे छात्रों से संपर्क किया जाएगा।

न्यूनतम फीस में प्रोफेशनल कोर्स भी
कुलपति डॉ. जयंत सोनवलकर कहते हैं कि हमारा टारगेट प्रदेश में ग्रास एनरोलमेंट रेशों को बढ़ाना है। कई युवा पारिवारिक जिम्मेदारी या आर्थिक परेशानी की वजह से पढ़ाई 12वीं के बाद छोड़ देते हैं। इसलिए न्यूनतम फीस में हम ग्रेजुएशन या पीजी पूरा करवा रहे हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

कई अफसरों को ऐसे कोर्स की मांग
कुलपति कहते हैं भोज से एमबीए और कुछ डिप्लोमा कोर्स के लिए बैंक और पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की तरफ से भी डिमांड है। कई बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में की पोस्ट पर काम कर रहे लोगों की तरफ से भी ओपन कोर्स की डिमांड आ रही है।

भोज से डिग्री करना इसलिए आसान

  • सरकारी और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, हफ्ते में सिर्फ एक दिन और माह में सिर्फ 3 दिन क्लास। वह भी छुट्टी के दिन रविवार को। नियमित डिग्री।  हर कोर्स की बुक और स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाया जाता है । एग्जाम का सही पैटर्न । विशेषज्ञों से मूल्यांकन।

प्रतियोगी परीक्षा व सरकारी जॉब में मान्य
भोज की डिग्री के बाद छात्र पीएचडी के लिए मान्य माना जाएगा। ग्रेजुएशन डिग्री के पीएससी सहित तमाम भर्ती परीक्षाओं के लिए मान्य मानी जाएगी। सरकारी व निजी जॉब में प्रमोशन के लिए डिग्री मान्य। विदेश में पढ़ाई के लिए भी यह मान्य है।

ये डिप्लोमा कोर्स मिलेंगे

  • ऑफिस मैंनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल,बेसिक कम्प्यूटर, रामचरित मानस से सामाजिक विकास, लैंग्वेज स्किल, बिजनेस एनालिटिक

अभी डीएवीवी में था केंद्र
भोज यूनिवर्सिटी का केंद्र देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के तक्षशिला परिसर में है। पूरे से संभाग में कुल 26 केंद्र हैं। इनमें 6 हजार 700 छात्र पढ़ रहे हैं।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।