इन्दौर । जन्म मृत्यु पंजीयन (जीवनांक) हेतु गठित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक एवं आय व्यय बजट एवं सांसद / विधायक निधि के निर्माण कार्यों की जिला स्तर पर समीक्षा होगी।
आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालानालय, भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार संचालनालय भोपाल से अधिकारियों की टीम द्वारा इन्दौर जिले में जन्म मृत्यु (जीवनांक), विवाह पंजीयन, नगरीय ग्रामीण निकायों के आय व्यय बजट, सांसद/ विधायक निधि के निर्माण कार्यों की समीक्षा की जायेगी। जन्म मृत्यु पंजीयन, जिला स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक भी होगी।
यह बैठक 25 अप्रैल 2022 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष क्रमांक-210 में दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई है।
इसमें जन्म मृत्यु पंजीयन (जीवनांक) एवं विवाह पंजीयन जिला स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति के सदस्य,रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु पंजीयन नगर निगम इन्दौर समस्त नगरपालिकाएं जिसमें सी.एम.ओ.. शाखा प्रभारी एवं आपरेटर,रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु पंजीयन समस्त जनपद पंचायत जिसमें सीईओ तथा शाखा प्रभारी एवं आपरेटर, रजिस्ट्रार जन्म मृत्यु पंजीयन छावनी बोर्ड महू जिसमें सी.एम.ओ., शाखा प्रभारी एवं आपरेटर, रजिस्ट्रार, जन्म-मृत्यु समस्त शासकीय चिकित्सालय जिला इन्दौर जिसमें रजिस्ट्रार, शाखा प्रभारी एवं आपरेटर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सांसद/ विधायक निधि के निर्माण एजेंसियों के अधिकारी भी भाग लेंगे। सांसद / विधायक निधि की निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसिया आर.ई.एस/ई एण्ड एम / एम. पी. एग्रो / नगर निगम / पी.डब्ल्यू.डी के अधिकारियों को उक्त बैठक में अपरान्ह 4 बजे आमंत्रित किया गया है।