Press "Enter" to skip to content

सत्ता के ‎लिए तो बीजेपी कुछ भी कर सकती है हमारी विचारधारा की लड़ाई है  : राहुल गांधी

मणिपुर ‎हिंसा को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस ने लगाया आरोप 
नई दिल्ली। मणिपुर ‎‎हिंसा को लेकर जहां लोग त्राहिमाम, त्राहिमाम कर रहे हैं, वहीं देश के पीएम की चुप्पी से लगता है ‎कि बीजेपी को केवल वोट से मतलब है। यह आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाया है। राहुल ने मणिपुर मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए राहुल गांधी का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं।
राहुल गांधी ने मणिपुर मामले को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे हैं। वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के लिए क्या कर रहे हैं? वे मणिपुर के बारे में कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी को मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है।
राहुल ने कहा ‎कि वो जानते हैं कि उनकी ही विचारधारा ने मणिपुर को जलाया है। राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे। इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता।
कांग्रेस नेता ने ‎टि्वीट में कहा कि आरएसएस बीजेपी और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है। वहीं आरएसएस बीजेपी चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो। उन्होंने कहा कि आपके दिल में देशप्रेम है। जब देश को चोट लगती है, देश के किसी नागरिक को चोट लगती है तो आपके दिल को भी चोट लगती है। आप उदास हो जाते हैं। मगर बीजेपी आरएसएस के लोगों को कोई दुःख नहीं, कोई दर्द नहीं हो रहा, क्योंकि ये हिंदुस्तान को बांटने का काम कर रहे हैं।
गौरतलब है ‎कि संसद के दोनों सदनों में मणिपुर को लेकर हंगामा जारी है। लगातार विपक्षी दल इस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। सरकार का दावा है कि वह चर्चा को तैयार है। हालांकि, विपक्षी दल यह भी कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को इस पर संसद में बयान देना चाहिए।
Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »