Bollywood News. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 13 बहुत जल्द टीवी पर वापस आने वाला है. जहां इस शो के शुभारंभ की जानकारी भी एक ब्रांडेड एंटरटेनमेंट बन चुकी है. जी हां देशभर में पसंद किए जाने वाले इस शो को अब बड़े ही अलग अंदाज में प्रमोट किया जा रहा है. मशहूर फिल्मकार नितेश तिवारी ने इस शो को प्रमोट करने के लिए 3 हिस्सों की शॉर्ट फिल्म बनाई है. जिसे जल्द रिलीज किया जाएगा. इसकी पहली झलक सामने आ चुकी है. जो बेहद कमाल की है.
मध्य प्रदेश के बेरछा में खास तौर पर शूट की गई इस फिल्म में एक्टर ओमकार दास मानिकपुरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ओमकार दास मानिकपुरी फिल्मों और नाटकों में खूब काम करते हैं, और वो बेहद मशहूर भी हैं. जहां इस कहानी में कई पात्र हैं जो एक गांव में रहते हैं. गांव में स्कूल नहीं है. जिस वजह से सभी परेशान हैं. लेकिन इस बीच अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति का एड चलता है और सभी लोग इसे देखते हैं. इस एड के खत्म होते ही गांव की असली कहानी की शुरुआत होती है.
देखिए सम्मान का पहला भाग.
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
इस कहानी का नाम ‘सम्मान’ रखा गया है. इस साल भी इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करने वाले हैं. बीग बी के अंदाज को दर्शक खूब पसंद करते हैं. जिस वजह से शो को खूब TRP मिलती है. ये पिछले कई साल से लगातार चल रहा है. अमिताभ बच्चन को इस शो ने लोगों के घर-घर तक पहुंचाया है.
इस शो के अलावा अमिताभ बच्चन इन दिनों लगातार अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. जहां खबर है कि अमिताभ बच्चन इस शो की शूटिंग 20 अगस्त से मुंबई में शुरू करेंगे. जहां इस शो का प्रीमियर 23 अगस्त से होगा, चैनल की तरफ से इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. केबीसी का पहला सीजन 2000 में शुरू हुआ था. दर्शकों ने हमेशा से इस शो को खूब प्यार दिया है. जिस वजह से इस बार शो के मेकर्स इस शो को देश के गांव तक पहुंचना चा रहे हैं.
[/expander_maker]


