Bollywood News – अक्षय कुमार को लगा झटका, रिलीज के कुछ समय बाद ही ऑनलाइन लीक हुई बेल बॉटम

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेल बॉटम बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों से खूब प्यार भी मिल रहा है. कोरोना वायरस महामारी के बीच यह ऐसी पहली फिल्म है, जिसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है. बेल बॉटम के लिए अक्षय कुमार को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं. लेकिन, इस बीच फिल्म को लेकर एक बुरी खबर भी सामने आई है.

दरअसल, अक्षय कुमार की यह मल्टी स्टारर फिल्म जिसमें लारा दत्ता, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी भी हैं, ऑनलाइन लीक हो गई है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, अक्षय कुमार-लारा दत्ता स्टारर ‘बेल बॉटम’ इंटरनेट पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, वो भी एचडी प्रिंट में. तमिलरॉकर्स, फिल्मीवैप सहित अन्य पाइरेटेड साइट्स पर ‘बेल बॉटम’ ऑनलाइन लीक हो गई है.

बेल बॉटम को दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. कोरोना वायरस के बीच मेकर्स ने सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज का रिस्क उठाया और अब इसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. मुश्किल वक्त के बीच भी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने के मेकर्स के फैसले की कई सेलेब्स ने तारीफ की है.

कंगना रनौत से लेकर रितेश देशमुख और अजय देवगन जैसे सितारों ने बेल बॉटम को सिनेमाघरों में रिलीज करने के मेकर्स के फैसले की तारीफ की है. बता दें, हाल ही में अक्षय कुमार ने ‘बेल बॉटम’ के सीक्वल की ओर भी इशारा किया है. एक्टर कहते हैं- ‘जिस तरह फिल्म खत्म होती है, उसमें सीक्वल की गुंजाइश है. अगर मेकर्स अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आए तो काम किया जा सकता है.’

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।