इंदौर : मलबे से पटी परदेशीपुरा की लाल गली हत्या करने वाले आरोपियों के मकानों पर चले बुलडोजर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

एक अन्य दुकान भी तोड़ी अफसर बोले  तुम्हारी दुकान पर खड़े होकर बनाई थी योजना
Indore News in Hindi. मामूल विवाद मेें युवक की हत्या करने वाले चार आरोपियों के मकानों पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर तोड़ने पहुंचा। चारों आरोपी इंदौर की लालगली में रहते है। जब बुलडोजरों से अवैध निर्माण टूटना शुरू हुए तो लाल गली मेें मलबा बिखर गया।
आरोपियों के परिजन मकान न तोड़ने की मिन्नत करते रहे। आरोपियों के मकान के अलावा गली के कोने की दुकान को भी तोड़ दिया गया। जब दुकानदार ने विरोध किया तो पुलिस अफसरों ने कहा कि तुम्हारी दुकान पर खड़े होकर ही उन लोगों ने हत्या की योजना बनाई थी।
परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले सचिन शर्मा की शाहरुख, मोहसिन, राहुल टूंडा और पंकज ने हत्या कर दी थी। सचिन ने जिस दिन आरोपियों की थाने में शिकायत की थी, उसी दिन शाम को उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र के रहवासियों में काफी नाराजगी थी। उन्होंने सड़क पर अर्थी रखकर चक्काजाम कर दिया था।

एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया है। गुरुवार दोपहर नगर निगम और प्रशासन की टीम दो जेसीबी और एक पोकलेेन लेकर आरोपियों के घर पहुंची। पहले गली की बिजली बंद कराई गई और उसके बाद जेसीबी से आरोपी शाहरुख, मोहसिन, राहुल के मकान तोड़ना शुरू किया।
एक आरोपी ने तो बिजली के तारों से एक फीट दूरी पर ही मकान बना लिया था। एक आरोपी का मकान तोड़ने की कोशिश में पड़ोसी के मकान का शटर भी टूट गया।
पड़ोसी अकरम खान का कहना था कि अफसरों को इतनी जल्दबाजी थी कि उन्होंने हमारा ही नुकसान कर दिया। दोपहर चार बजे तक अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि मकान तोड़े जाने का विरोध करने वाले कानून को अपने हाथ में न ले सके।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।