Press "Enter" to skip to content

गौरव के पल: युवाओं को रोजगार देने में इंदौर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर

4 हजार से अधिक युवाओं को दिया गया 225 करोड़ 85 लाख रूपये से अधिक का ऋण

Indore News in Hindi. इंदौर जिले में युवाओं को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रोजगार देने की कार्यवाही निरंतर जारी है। स्वरोजगार स्थापना के लिये युवाओं को विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओें के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। गत वित्तीय वर्ष में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में इंदौर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।

इंदौर जिले में हाल ही में समाप्त हुये गत वित्तीय वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पौने चार हजार से अधिक युवाओं को 225 करोड़ 85 लाख रूपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया गया है।

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के मार्गदर्शन में विभिन्न संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों से इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया। समन्वित प्रयासों से ही यह गौरवमयी उपलब्धि इंदौर जिले को हासिल हुई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.एस.मण्डलोई ने बताया कि समन्वित प्रयासों के फलस्वरूप मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 की प्रगति में इंदौर जिले ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने बताया कि जिले में  3474 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ दिया गया। इन्हें स्वरोजगार स्थापना के लिये 210 करोड़ 35 लाख 53 हजार 170 रूपये का ऋण बैंकों के माध्यम से  वितरण किया गया। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 359 प्रकरण स्वीकृत हुये। इसमें से 247 युवाओं के ऋण प्रकरण स्वीकृत कर 15 करोड़ 49 लाख रूपये से अधिक का ऋण बैंकों के माध्यम से दिलवाया गया।

श्री मण्डलोई ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत सामान्य वर्ग के 2675 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इन्हें 165 करोड़ 31 लाख 64 हजार रूपये का ऋण दिया गया। इसी तरह अनुसूचित जाति वर्ग के 16 हितग्राहियों को 87 लाख 53 हजार 380 रूपये का, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 7 हितग्राहियों को  42 लाख 55 हजार रूपये से अधिक का तथा पिछड़ा वर्ग के 169 हितग्राहियों को 9 करोड़ 68 लाख 73 हजार से अधिक का ऋण दिया गया। लाभान्वितों में 808 महिला हितग्राही भी हैं। इन्हें 47 करोड़ 30 लाख 90 हजार से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया जाकर योजना अंतर्गत लाभ दिया गया।

श्री मण्डलोई ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत अब तक सामान्य वर्ग के 157 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इन्हें 26 करोड़ 43 लाख 68 हजार रूपये का ऋण दिया गया है। इसी तरह अनुसूचित जाति वर्ग के 36 हितग्राहियो को  4 करोड़ 79 लाख 69 हजार रूपये का, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 4 हितग्राहियों को 54 लाख 90 हजार रूपये का तथा पिछड़ा वर्ग के 110 हितग्राहियो को 17 करोड़ 65 लाख 92 हजार रूपये से अधिक का ऋण मुहैया कराया गया है। इनमें से 146 महिला हितग्राहियों को  लाभान्वित किया गया है। इन्हें 25 करोड़ 71 लाख रूपये से अधिक का ऋण उपलब्ध कराया गया है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »