पीथमपुर की एल्युमिनियम कंपनी में चोरी का मामला : 60 लाख रुपए के उपकरण बरामद, 6 गिरफ्तार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर। औधोगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस को बडी सफलता मिली हैं, एल्युमिनियम कंपनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस को एक सप्ताह तक कड़ी मशक्कत करनी पडी। तथा पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें एक ट्रक वाहन घाटाबिल्लोद की ओर जाता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को पकडा। जिसने कंपनी में ही नौकरी करने वाले चौकीदार की मदद से चोरी की वारदात करना कबूल की तथा चोरी हुआ पूरा माल एक कबाड़ी के गोदाम में होने की बात बताई। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने चोरी करने वाले मास्टरमाइंड, सहयोग करने वाले चौकीदार व चोरी का माल खरीदने वाले को भी आरोपी बनाकर 60 लाख रुपए कीमत के उपकरणों को जब्त किया है।

दरअसल 9 जून की रात को काज एलुमिनियम की फैक्ट्री में चोरी की वारदात हो गई थी, अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार को चाकू दिखाकर कंपनी में वारदात को अंजाम दिया था। ऐसे में पीथमपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। टीआई तारेश सोनी के अनुसार चोरी की वारदात मेें शामिल आरोपियों तक पहुंचने में कैमरों की रिकार्डिंग मुख्य हथियार बनी। तथा सबसे पहले कंपनी के आसपास घूम रहे किशन मालवीय को पकड़ा, जिसने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। किंतु पुलिस की सख्ती के बाद किशन ने वारदात की पूरी जानकारी दी। पूछताछ में किशन ने बताया कि कंपनी में काम करने वाले चौकीदार जिवेंद्रसिंह ने बताया था कि कंपनी में रात के समय एल्युमिनियम का सामान होता है। जिसे आसानी से चोरी किया जा सकता हैं। तथा गाड़ी लेकर जाने पर चौकीदार ने ही कंपनी का गेट खोलने की बात कही थी।

भाडे पर चलाने के लिए लिया वाहन 

सोनी के अनुसार आरोपियों ने वाहन क्रमांक एमपी-09 जीएफ-6717 को भाडे पर चलाने के लिए किराये पर लिया था, इस ट्रक को लेकर आरोपी कंपनी पर पहुंचे। जहां पर पहले से ही चौकीदार मौजूद था। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया तथा चोरी का पूरा सामान कबाड़ व्यापारी सेफउली पटेल को दिया था, जिसने ही आगे माल बेचने व रुपए देने की बात कही थी। ऐसे में पीथमपुर पुलिस ने आरोपी किशन पिता गोपाल, सैफउली पिता मुबारिक, जिवेंद्र पिता श्रीराम, दीपक पिता पप्पू, जालमसिंह पिता लालसिंह व बादल पिता पप्पु को गिरफ्तार किया है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।