Indore News in Hindi – मुख्यमंत्री ने लवकुश चौराहा पर बनने वाले फ्लाईओवर ब्रिज का किया भूमि पूजन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

इंदौर 10 वर्षो में हैदराबाद और बैंगलोर जैसे शहरों को पीछे छोड़ देगा

Indore Metro News Hindi। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को इंदौर में 56.67 करोड़ रुपये की लागत से लवकुश चौराहे पर बनने वाले 6- लेन फ्लाय ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर की जनता की मांग को देखते हुए बाणगंगा क्षेत्र से लवकुश चौराहे होकर अरविंदो हॉस्पिटल तक एक और फ्लाय ओवर ब्रिज बनाने की घोषण भी की।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर आने वाले 10 वर्षो में देश के हैदराबाद और बैंगलोर जैसे शहरों को पीछे छोड़ देगा। अब इंदौर नई उड़ान भरने के लिए तैयार हो गया है। इंदौर मेट्रो का कार्य तेज गति से हो रहा है। इंदौर मेट्रो का कार्य पूरा होने के बाद मेट्रो का विस्तार किया जायेगा।

विस्तार में मेट्रो को सांवेर से होकर उज्जैन भी ले जाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगे कहा कि मेट्रो रेल के कार्य से लवकुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर का कार्य प्रभावित नही होगा।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद द्वय  शंकर लालवानी तथा सुश्री कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायकगण रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, पूर्व महापौर  कृष्णमुरारी मोघे, गौरव रणदिवे, सावन सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकजन उपस्थित रहे।

Chief-Minister-shivraj-singh-performed-Bhoomi-Pujan-of-flyover-bridge-to-be-built-at-Lavkush-intersection.युवाओं को रोजगार देने वाला बनाएंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फ्लाय ओवर कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक साल में एक लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में रोजगार बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। इंदौर और मध्य प्रदेश के युवा प्रतिभाशाली है।

उनको रोजगार देने के लिए इंदौर में स्टार्टअप पार्क बनाएंगे और पूंजी निवेश की व्यवस्था करेंगे ताकि प्रदेश के युवा रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बने। साथ ही जो युवा अपना काम धंधा शुरू करना चाहते हैं उनको उद्यम क्रांति योजना के तहत 1 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन बैंक देगी। इसकी गारंटी युवाओं के मम्मी पापा नहीं मामा देंगे।
इंदौर में दो और फ्लाईओवर बनेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लवकुश चौराहे पर बनने वाले फ्लाय ओवर के कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि इंदौर में 3 और फ्लाय ओवर बनाये जाएंगे।
41.18 करोड़ रुपये की लागत से खजराना चौराहे पर और 47.27 करोड़ रुपये की लागत से भंवरकुआ चौराहे पर भी फ्लाय ओवर बनेगा। साथ ही फूटी कोटी चौराहे पर फ्लाय ओवर बनाने के लिए मिट्टी परीक्षण का कार्य प्रारम्भ भी कर दिया गया है।
प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर में होगा
 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 7 से 9 जनवरी तक इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित होगा। यहां 77 देशों के भारतीय आएंगे। साथ ही 10 और 11 जनवरी को इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। इसके अलावा भारत में जी-20 का सम्मेलन होगा। इसका एक कार्यक्रम इंदौर में होगा। इस दौरान इंदौर को इस रूप में प्रस्तुत करेंगे कि दुनिया देखती रह जायेगी।

Love Kush Chauraha Indore  flyover Bhoomi Pujan by Cm Shivraj singh Chouhan.

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।