क्रिस गेल ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाकर यह साबित किया है कि क्यों उन्हें यूनिवर्स बॉस कहा जाता है।गेल ने आईपीएल 2020 के पहले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की। गेल ने बीते दिन आरसीबी के खिलाफ तूफानी 53 रनों की पारी खेलकर पंजाब को 8 विकेट से जीत दिलाने का काम किया। मैच में अपनी शानदार पारी के दौरान क्रिस गेल ने टी 20 क्रिकेट में एक ऐसा कारनामा किया है , दूसरे खिलाड़ी जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। बता दें कि क्रिस गेल टी 20 क्रिकेट में सिर्फ बाउंड्री से 10,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने की कोई दूसरी खिलाड़ी तो कल्पना भी नहीं कर सकता। उन्होंने 1027 चौके और 983 छक्के की दम पर टी 20 क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।40 वर्षीय धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम यह उपलब्धि होना बेहद खास कही जा सकती है । गौरतलब है कि टी 20 क्रिकेट में सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने ही 10,000 रन का आंकड़ा पार किया है। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल इस मामले में टॉप पर हैं।
गेल के हम वतन कीरोन पोलार्ड दूसरे नंबर पर जबकि शोएब मलिक तीसरे स्थान पर हैं। बता दें कि गेल ने टी 20 क्रिकेट में अब तक 405 मैच खेले हैं जिनमें 22 शतक और 83 अर्धशतकों की मदद से 13,349 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1027 चौके और 983 छक्के जड़े हैं। कीरोन पोलार्ड ने 519 मैचों मं 1 शतक और 51 अर्धशतक के साथ 10,381 रन बनाए और पोलार्ड के बल्ले से अब तक 665 चौके और 685 छक्के निकले हैं। वहीं शोएब मलिक ने 398 मैचों में 10,077 रन बनाए, उन्होंने 62 अर्धशतक भी लगाए हैं और 790 चौके और 299 छक्के लगाए हैँ।
Be First to Comment