अगले महीने से एलपीजी सिलेंडर की डिलिवरी का नया सिस्टम लागू होगा. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो ज़रूर जान लें नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर की होम डिलिवरी में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अब सिर्फ फोन पर ऑर्डर बुक करने से ही सिलेंडर की डिलीवरी नहीं होगी. सरकारी ऑयल कंपनियां नवंबर माह से डिलीवरी का नया सिस्टम लागू करने जा रही हैं. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे सिलेंडर मंगवाते हैं तो यह खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है. सूत्रों के मुताबिक, यह कदम सिलेंडर से चोरी होने वाली गैस, सिलेंडर चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए लागू किया जा रहा है. तेल कंपनियां LPG सिलेंडर का नया डिलिवरी सिस्टम लागू करने वाली हैं. इस सिस्टम में अब सिर्फ बुकिंग कराने भर से काम नहीं चलेगा. सूत्रों की मानें तो तेल कंपनियों ने नए सिस्टम को डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड से जोड़ने का प्लान बनाया है. इसमें सिलेंडर की बुकिंग कराने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा. यह कोड सिलेंडर की डिलिवरी के वक्त डिलिवरी ब्वॉय को देना होगा.
जब तक यह कोड नहीं दिखाएंगे तब तक डिलिवरी पूरी नहीं होगी और स्टेट्स पेंडिंग में ही रहेगा अगर आपका मोबाइल नंबर गैस विक्रेता एजेंसी के पास रजिस्टर्ड नहीं है या फिर नंबर बदल गया है तो डिलिवरी पे ही आप इसे अपडेट करा पाएंगे. इसके लिए डिलिवरी ब्वॉय को एक ऐप की सुविधा दी जाएगी. डिलिवरी के वक्त आप उस ऐप की मदद से अपना मोबाइल नंबर डिलिवरी ब्वॉय को अपडेट करा सकते हैं. ऐप के जरिए रियल टाइम बेसिस पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा. इसके बाद उसी नंबर से कोड भी जेनरेट करने की सुविधा होगी. तेल कंपनियां इस नए डिलिवरी सिस्टम को सबसे पहले 100 स्मार्ट सिटी में लागू करेंगी. यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगा. धीरे-धीरे देश के दूसरे हिस्सों में भी यही सिस्टम लागू किया जाएगा. मौजूदा वक्त में दो शहरों में यही सिस्टम पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चल रहा है. नया सिस्टम सिर्फ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर ही लागू होगा. कमर्शियल सिलेंडर को इससे बाहर रखा गया है
This article is fantastic! The perspective you shared is very refreshing. For more details on this topic, visit: DISCOVER MORE. What do others think?