एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों से कहा है कि अगर वह असफल रहते हैं तो चिंता न करें. आगे मेहनत करें.
भोपाल. मध्य प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं के नाम संदेश दिया है.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जो छात्र सफल हों उन्हें बहुत शुभकामनाएं हैं, लेकिन जो सफल न हो पाएं वह निराश न हों और अगली बार पहले से ज्यादा मेहनत करें.
छात्रों के नाम सीएम शिवराज का संदेश कहा- ‘सफल न हों तो निराश न हों’
मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश में रुक जाना नहीं जैसी योजनाएं भी चल रही हैं, जिसमें असफल छात्र आगे की पढ़ाई के दौरान ही परीक्षा भी दे सकते हैं.
जिससे उनका साल खराब नहीं होगा. सफलता और असफलता दोनों को समान भाव से देखना और निराश मत होना मेरी सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं हैं.
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल घोषित हो गए है.