कलेक्टर मनीष सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अरविंद उर्फ दाउ रघुवंशी को किया रासुका में निरुद्ध

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अरविंद उर्फ डउ उर्फ दाउ रधुवंशी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में निरुद्ध करने के आदेश जारी किये हैं।
वैभव लक्ष्मीनगर खजराना निवासी अरविंद उर्फ डउ उर्फ दाउ रघुवंशी वर्ष 2012 से लगातार आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त है। इसके विरूद्ध लूट कारित करने, फरियादी का रास्ता रोककर उससे अवैध वसूली करने, लड़ाई झगड़ा, मारपीट, अवैध शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थान पर गांजा पीने, जुआ खेलने जैसे अपराध दर्ज है।
  थाना खजराना इन्दौर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में इसके विरूद्ध अनेक अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस उपायुक्त (जोन-02), जिला इन्दौर के प्रतिवेदन एवं प्रभारी थाना गांधीनगर के कथन से सहमत होते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा अरविंद उर्फ डउ उर्फ दाउ पिता लक्ष्मण सिंह रघुवंशी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 के तहत गिरफ्तार करने के आदेश प्रदान किए गए हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।