अजमेर। 28 अक्टूबर मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत नि:शुल्क RS-CIT कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में अजमेर रेलवे परिवार से पत्रकार श्रीमती पदमा चौहान एवं गृहिणी श्रीमती नैना देवी ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाना और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना है। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागी महिलाएँ कंप्यूटर संचालन, इंटरनेट उपयोग, ऑनलाइन सेवाओं व डिजिटल भुगतान जैसी आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त करेंगी।

