Congress ने की ‘धरोहर’ नाम से Web Series की शुरुआत, बताएगी भारत की आजादी में अपना योगदान |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर कांग्रेस ने आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को लेकर ‘धरोहर’ नाम से एक वेब सीरीज की शुरुआत की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर.” देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर कांग्रेस ने आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और राष्ट्र निर्माण में योगदान को लेकर ‘धरोहर’ नाम से एक वेब सीरीज की शुरुआत की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस की धरोहर, देश की धरोहर.” इस वीडियो सीरीज को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) और पार्टी के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के प्रमुख रोहन गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि देश की आजादी के लिए अपने संघर्षों, इतिहास और आजादी के 70 सालों में ही भारत को बड़ी शक्ति बनाने में अपने योगदान को लेकर कांग्रेस की तरफ से इस वीडियो सीरीज की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस सीरीज में कांग्रेस के 135 सालों के इतिहास और विरासत के बारे में चर्चा होगी. मालूम हो कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) की स्थापना 1885 में हुई थी जिसके बारे में बताया जाता है कि भारत की आजादी की लड़ाई इसके नेतृत्व में लड़ी गई.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
31 Comments