बेदाग स्किन के लिए फेस पैक अगर आप सनटैन से झुलसी स्किन को ब्राइट करना चाहती हैं तो यह फेस पैक बहुत अच्छा है. संतरे का जूस और मुल्तानी मिट्टी से बना यह फेस पैक आपके निखार को लौटाने में मदद करेगा. संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है. यह स्किन को पोषण देता है और इसे ग्लोइंग बनाता है. यह ऑयली स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है.
वहीं मुल्तानी मिट्टी स्किन को ठंडक देती है और चेहरे को साफ करती है. संतरे का जूस और मुल्तानी मिट्टी से तैयार यह फेस पैक दाग-धब्बे, पिपंल्स, झुर्रियों को भी दूर करता है. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में संतरे के जूस की कुछ बूंदें डाल कर इसका पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद इसके सूख जाने पर इसे गीले हाथों से हल्के से रगड़ कर साफ कर दें. फिर चेहरा सादे पानी से धो लें. आपको अपने चेहरे में निखार महसूस होगा. इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में कम से कम दो बार करें. स्किन को मुलायम बनाए रखेगायह फेस पैक सनबर्न की समस्या को दूर करता है. साथ ही स्किन की मृत कोशिकाओं को ठीक करने का काम भी करता है. यह एक अच्छा स्क्रब है, जो स्किन की रंगत निखारता है और इसे मुलायम बनाता है. वहीं कच्चा दूध स्किन की गहराई से सफाई करता है. चावल का फेस पैक बनाने के लिए 4 चम्मच चावल को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो कर रख दें. फिर इसे पीस लें और इसमें कच्चा दूध मिला कर पेस्ट बना लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इसे सूखने तक लगा रहने दें. अब हल्के हाथों से इसे रगड़ कर साफ कर दें और पानी से चेहरे को धो लें.
Be First to Comment