Press "Enter" to skip to content

Beauty Tips – चेहरे के ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो इन घरेलू उपायों का करें प्रयोग

Tips to Blackheads by these home remedies: चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए हम तरह-तरह के उपाय करते हैं. कई बार ऑयली स्किन होने के कारण ब्लैकहेड्स की सामना करना पड़ता है. कई बार स्किन को दो तीन बार धोने के बाद भी यह काले डॉट्स चेहरे से नहीं साफ होते हैं. आपको बता दें कि चेहरे के इन छोटे छिद्र पर डेड स्किन सेल्स, एक्स्ट्रा ऑयल और बैक्टीरिया यह सब जम जाते हैं. यह सब ब्लैकहेड्स के रूप में चेहरे पर जम जाते हैं. हमारे शरीर में सबसे ज्यादा ऑयली हिस्सा है नाक. इसलिए यह सबसे ज्यादा यही पाए जाते हैं. तो चलिए हम आपको इन्हें हटाने के सबसे आसान घरेलू उपाय बताने वाले हैं. जानते हैं इस बारे में-

अंडा और हनी मास्क का करें यूज
इस मास्क को बनाने के लिए का सफेद भाग लें और उसे शहद में मिलाएं और चेहरे पर 15 से 20 मिनट छोड़ दें. बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में चेहरे के सारे ब्लैकहेड्स हट जाएंगे. बता दें कि अंडा एक बहुत अच्छा एक्सफोलिएटर है जो स्किन पर मौजूद गंदगी, तेल और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है.

बेकिंग सोडा का करें यूज
बेकिंग सोडा स्किन मौजूद तेल को हटाने में मदद करता है और स्किन के pH को ठीक रखता है. यह एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है. इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें 2 चम्मच पानी मिलाएं. इसे चेहरे के प्रभावित एरिया में लगाए और 10 से 15 मिनट रहने दें. बाद में इसे स्क्रब करके निकाल दें. यह आपको बेहतरीन रिजल्ट्स देगा.

चारकोल और अंडे का मास्क का करें यूज
यह मास्क स्किन पर मौजूद सारी गंदगी को हटाकर स्किन पर नई चमक लेकर आता है. इसे बनाने के लिए एक चुटकी चारकोल पाउडर लें और उसके अंडे के सफेद भाग में मिला दें. इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे पानी से साफ कर दें. दो तीन बार यूज करने के बाद चेहरे के सभी ब्लैकहेड्स हट जाते हैं.

हल्दी और नारियल तेल का करें यूज
आपको बता दें कि हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लामेट्री कंपोनेंट पाए जाते हैं. वहीं नारियल तेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इस यूज करने के लिए सबसे पहले एक बड़ा चम्मच हल्दी लें और नारियल तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे सादे पानी से धोएं. 2 से 3 बार के इस्तेमाल के बाद आपको फर्क दिखने लगेगा.

Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »