Press "Enter" to skip to content

विभिन्न प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में 400 पदों पर भर्ती के लिये रोजगार मेला 24 सितम्बर को

Indore News. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय एवं यू.एन.डी.पी. और मेरिको द्वारा प्रायोजित स्कील आर्ट एण्ड बियाण्ड सोशल वेल्फेयर सोसायटी के संयुक्त प्रयास से जिला रोजगार कार्यालय (जिला उद्योग केन्द्र का परिसर) में 24 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेन्ट ड्राईव का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि उक्त ड्राईव में निजी क्षेत्र की क्यूएस कार्प, ऐडिको इण्डिया, ब्रिज पाईन्ट, तराशना फाईनेन्स, स्वस्तिक फाईनेन्स, आईडिया स्टाफिंग आदि कंपनियों द्वारा 400 पदों हेतु मशीन ऑपरेटर, सैल्स मार्केटिंग, डिलेवरी बॉय, कॉल सेन्टर एडवाईजरी आदि पदों हेतु हाईस्कूल से अधिक शैक्षणिक योग्यता के आवेदक जिनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के मध्य है ऐसे आवेदक आकर्षक वेतन पर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे- आधार कार्ड आदि के प्रमाणपत्रों की मूल तथा फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लायेंगे। उक्त रोजगार मेले हेतु कोविड नियमों का पालन करना एवं वेक्सीनेशन प्रमाण-पत्र साथ लाना तथा मास्क पहनना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय इंदौर (दूरभाष नंबर 0731-2422071) से प्राप्त की जा सकती है।

Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »