नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी हो सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि इस बार जेईई मेन -2020 की परीक्षा 1 सितंबर 2020 से 6 सितंबर 2020 के बीच आयोजित की जायेगी।
इससे पहले जेईई मेन की परीक्षाएं जुलाई माह में प्रस्तावित थी परन्तु कोरोना वायरस के कारण परीक्षाएं टाल दी गई थी। इसके बाद अब जेईई मेन की परीक्षा को सितंबर में आयोजित किये जाने का शेड्यूल जारी किया गया। परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी- सुबह की शिफ्ट 9 से 12 बजे की होगी और शाम की शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे के बीच होगी। एनटीए की आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि जेईई परीक्षा के 15 दिन पहले एडमिट कार्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड पर ही रोल नंबर व परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी जाएगी। सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं। वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें. आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे
Be First to Comment