होटल क्राउन पैलेस के संचालक हरीश दावड़ा (75) और उनके बेटे सौरभ दावड़ा निवासी बिचौली मर्दाना के खिलाफ उनके ही रिश्तेदारों ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। रिश्तेदारों का आरोप है कि आरोपी बाप-बेटे ने दुकान बेचने के नाम पर उनके साथ 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। पलासिया थाने के अनुसार गोयल नगर निवासी उषा दावड़ा (75), नीता दावड़ा (48) और गौरव दावड़ा ने पुलिस को शिकायत की थी कि आरोपी हरीश का राजगढ़ कोठी में 5 हजार वर्गफीट का भूखंड था, जिस पर आयुषी अपार्टमेंट बना है। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर दुकान है। कुछ माह पहले इस दुकान का सौदा मय फर्नीचर के 30 लाख रुपए में किया गया। रुपए देने के बाद भी आरोपियों ने दुकान फरियादी को नहीं सौंपी। फरियादियों द्वारा जब उनसे अपने पैसे वापस मांगे गए तो वे आनाकानी करने लगे। बाद में रजिस्ट्री होने तक आरोपियों द्वारा दुकान की विक्रय राशि पर ब्याज देने की बात भी कही। कुछ समय बाद फरियादी को यह जानकारी लगी कि आरोपियों द्वारा उक्त दुकान का सौदा किसी अन्य व्यक्ति से भी किया जा चुका है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
Be First to Comment